Tuesday, September 15, 2009

जरुरत है नहाने की...

अपने प्यार को मत छुपाओ,


इसे जरुरत है जताने की...!!


अपनी खूबसूरती को मत छुपाओ,


इसे जरुरत है दिखाने की...!!


अब और परफ्यूम मत लगाओ,


तुम्हे जरुरत है नहाने की...!!!

तुम्हारी याद उस वक़्त बहुत आती हैं, ......



शाम होते ही ये दिल उदास होता हैं,


टूटे ख्वाबो के सिवा कुछ न पास होता हैं!!


तुम्हारी याद उस वक़्त बहुत आती हैं,


बन्दर जब कोई आस पास होता हैं !!!


वो रिवर हो तुम.....



मेरे दिल, जिगर, किडनी, लीवर हो तुम ,


वक़्त बेवक्त आए वो फीवर हो तुम!!


डूब कर मर जाऊ वो रिवर हो तुम,


मेरे जीवन में अब तो फोरेवर हो तुम !!!

चिम्पांजी कि आखरी नस्ल...



देखा तुम्हे तो रूह खुश हो गयी,


एक कमी थी वो भी पूरी हो गयी !!


पागल है वो लोग जो कहते हैं कि,


चिम्पांजी कि आखरी नस्ल कही खो गयी !!!





 

_________________________________________________________________________________________________________
All Rights Reserved Ashvin Bhatt  |  Graphics By: Kirtish Bhatt